The first solar eclipse of this year will start from 12:15 at midnight on April 30, 2022, according to India's time, and will last till 4:7 in the morning.The day of first solar eclipse of the year is falling on Saturday and Amavasya i.e. Shanishchari Amavasya also. Also, a day before i.e. on 29th April, Shani Dev will change the zodiac and will transit in the zodiac sign Aquarius. The simultaneous occurrence of solar eclipse and Shani Amavasya is a big coincidence. It has been described as a great influence in Indian astrology and planetary constellations. Watch Video and Know Surya Grahan Ke Din Kya Karna Chahiye Kya Nahi ?
इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल 2022 को भारत के समयानुसार मध्यरात्रि को 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर सुबह 4 बजकर 7 मिनट तक रहेगा. भारत में यह सूर्य ग्रहण नहीं दिखाई देगा. क्योंकि यह सूर्य ग्रहण भारत के समयानुसार मध्यरात्रि के बाद 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर सुबह 4 बजकर 7 मिनट तक रहेगा. ऐसे में इस सूर्यग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा. ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, सूतक काल तो सूर्य ग्रहण शुरू होने से 12 घंटे पहले से लग जाता है. मान्यता है कि सूतक काल के दौरान कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है. वीडियो में जानें 30 अप्रैल 2022 सूर्य ग्रहण के दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं ?
#SuryaGrahan2022